हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, मंदिर खोलने पर हो सकती है चर्चा

हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी है. मंत्रिमंडल की बैठक में अनलॉक-3 के तहत केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली रियासतों से पहले हिमाचल सरकार मंदिर खोलने के बारे में चर्चा कर सकती है. इसके अलावा सिनेमाघर और बार खोलने सहित कई तरह की सुविधाएं बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा.

Himachal cabinet meeting
हिमाचल कैबिनेट की बैठक

By

Published : Jul 30, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 4:59 PM IST

शिमला: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में जारी है. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा सभी 11 मंत्री मौजूद हैं.

उम्मीद लगाई जा रही है कि कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा पुराने मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन भी किया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में कुल 26 एजेंडा पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा 3 प्रेजेंटेशन भी किए जाएंगे.

मंत्रिमंडल की बैठक में अनलॉक-3 के तहत केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली रियासतों से पहले हिमाचल सरकार मंदिर खोलने के बारे में चर्चा कर सकती है. इसके अलावा सिनेमाघर और बार खोलने सहित कई तरह की सुविधाएं बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा. वहीं, शिक्षा तबादला नीति को लेकर भी मंत्रियों की चर्चा हो सकती है. सरकार तबादला नीति लाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन और सप्ताह के अंतिम 2 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने को लेकर मांगे गए सुझावों के तहत भी मंत्रिमंडल की बैठक में विचार विमर्श हो सकता है. इस तरह के सुझाव 1 अगस्त तक मांगे गए हैं.

बता दें कि जयराम सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को हुआ. लंबे इंतजार के बाद जयराम मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल हुए. राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें:ठियोग में चक्का जाम करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज, सरकार पर भड़के राठौर

Last Updated : Jul 30, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details