शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू (Himachal Cabinet Meeting) हो गई है. आज की इस बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा हो रही है. इसमें एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती (MBBS Doctors recruitment in Himachal) के बारे में भी निर्णय हो सकता है कि ये भर्तियां राज्य लोकसेवा आयोग के माध्यम से करनी है या फिर काउंसलिंग के आधार पर. इसके अलावा कैबिनेट की इस बैठक में राज्य में कई संस्थानों को स्तरोन्नत करने का मामला भी जा सकता.
Himachal Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक शुरू, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर - MBBS Doctors recruitment in Himachal
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू (Himachal Cabinet Meeting) हो गई है. आज की इस बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा हो रही है. बैठक में कई फैसलों पर मुहर लग सकती है. पढ़ें पूरी खबर...
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की इस बैठक में मानसून सत्र की तिथि पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों को यूजीसी स्केल देने पर भी फैसला हो सकता है. वहीं, सेब और नींबू प्रजाति के फलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर भी बैठक में फैसला हो सकता है. चुनावों को नजदीक आते देख सरकार इस वर्ग को जरूर खुश करना चाहेगी. ऐसे में इस पर भी कोई अहम फैसला हो सकता है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं को भी कैबिनेट मंजूरी दे सकती है. बता दें कि विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को नजदीक आता देख जयराम सरकार ने हाल ही में युवाओं और कर्मचारियों के लिए कई ऐलान किए हैं. आज हो रही कैबिनेट बैठक में भी कई अहम फैसले हो सकते हैं. खासकर युवाओं के लिए नौकरियों का पीटारा भी खुल सकता है.