शिमलाः आज हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में शुरू हो चुकी है. बैठक में अधिकतर परिवहन और जलशक्ति विभागों के मामलों पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा पंचायत चुनावों को लेकर भी आज मंत्रिमंडल में चर्चा हो सकती है.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, पंचायत चुनावों पर निर्णय होने की संभावना - राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में शुरू हो चुकी है. कैबिनेट की बैठक में वित्त और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसमें राज्य में आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने संबंधी चर्चा होने की उम्मीद है.
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में वित्त और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसमें राज्य में आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने संबंधी चर्चा होने की उम्मीद है. वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बारे में किस तरह से इनमें कैसे कमी लाई जाए इस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिस कारण वह बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के बाद अब वन मंत्री राकेश पठानिया भी क्वारंटाइन हो गए हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि तीनों कैबिनेट मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ सकते हैं.