हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट बैठक 3 अगस्त को संभावित, आउटसोर्स पर चर्चा होने की उम्मीद - Corona Cases in himachal

3 अगस्त को हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting on august 3) संभावित है. इस बैठक में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ आउटसोर्स कर्मियों के मुद्दों पर भी चर्चा संभव है. बैठक में मानसून सत्र को लेकर भी रणनीति तैयार हो सकती है. पढ़ें, पूरी खबर...

himachal cabinet meeting
3 अगस्त को हिमाचल कैबिनेट बैठक.

By

Published : Aug 1, 2022, 1:31 PM IST

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक (himachal cabinet meeting ) में आउटसोर्स पॉलिसी पर मुहर लग सकती है. 3 अगस्त को संभावित कैबिनेट बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Cases in himachal), ओल्ड पेंशन और मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर चर्चा होने की उम्मीद है. राज्य सरकार ने विभिन्न ‌विभागों में सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मियों के पॉलिसी बनाने को कैबिनेट सब कमेटी गठित कर रखी है. इस कमेटी की कुछ दिन पहले ही बैठक हुई है. इसमें आउटसोर्स कर्मियों का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया गया है. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भी सब कमेटी बैठक कर चुकी है.

दावा किया जा रहा है कि 25 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों का भविष्य (Outsource policy in Himachal) इससे सुरक्षित हो जाएगा. इसी तरह कैबिनेट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों में की जा रही घोषणाओं को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा. इसमें स्वास्थ्य और चिकित्सा संस्थानों को अपग्रेड करने की मंजूरी दी जाएगी.

कैबिनेट बैठक (Jairam cabinet meeting) में विधानसभा सत्र को लेकर भी रणनीति बन सकती है. यह वर्तमान सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र है और कुछ ही दिनों बाद चुनाव होने वाले हैं ऐसे हैं दोनों ही राजनीतिक दल इस सत्र में हावी रहने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें:बागवानों को राहत: सीधे खाते में आएगी पैकेजिंग मटेरियल पर GST की राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details