शिमला: हिमाचल में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार की आज आखिरी कैबिनेट मीटिंग होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग दोपहर बाद तीन बजे प्रस्तावित है. उससे पहले आउटसोर्स कर्मियों को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी की मीटिंग भी करीब-करीब तय है. ये भी संभव है कि आज कैबिनेट मीटिंग के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई ब्रेकिंग न्यूज आए. ये न्यूज उनके लिए किसी न किसी रूप में पॉलिसी के तौर पर हो सकती है. ये तो तय है कि आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी को कोई खतरा नहीं है. अब कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में कैबिनेट बैठक को अंतिम कैबिनेट माना जा रहा है. अगर चुनाव आचार सहिंता नहीं लगी तो एक कैबिनेट बैठक 10 अक्टूबर के आस-पास हो सकती है.
इसके अलावा उनके लिए और भी कई (Himachal Cabinet Meeting) राहतों की घोषणा हो सकती है.आज चूंकि इस सरकार के मौजूदा कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग है, लिहाजा इसमें कर्मचारियों से जुड़े मसले प्रमुख होंगे. इसके अलावा फोरलेन प्रभावितों के लिए मुआवजे को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है. फोरलेन प्रभावितों के मुआवजे को लेकर फैक्टर चार की मांग है. कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्टूबर को प्रस्तावित हिमाचल दौरे की तैयारियों की भी समीक्षा होगी.
कुल्लू दशहरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने शामिल होने की (Jairam Government last cabinet meeting) इच्छा जताई है. ये पहला अवसर होगा, जब देश का प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरे में आएगा.आज की बैठक में पीएम के दौरे और कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ चुनाव मैदान में पूरे जोश से उतरने की अपील करेंगे. मिशन रिपीट और रिवाज बदलने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.