हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार की आज आखिरी कैबिनेट मीटिंग, आउटसोर्स कर्मियों को ब्रेकिंग न्यूज मिलने की आस

Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार की आज आखिरी कैबिनेट मीटिंग होगी. ये भी संभव है कि कैबिनेट मीटिंग के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई ब्रेकिंग न्यूज आए. ये न्यूज उनके लिए किसी न किसी रूप में पॉलिसी के तौर पर हो सकती है. ये तो तय है कि आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी को कोई खतरा नहीं है.

Himachal Cabinet Meeting
Himachal Cabinet Meeting

By

Published : Sep 27, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 7:55 AM IST

शिमला: हिमाचल में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार की आज आखिरी कैबिनेट मीटिंग होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग दोपहर बाद तीन बजे प्रस्तावित है. उससे पहले आउटसोर्स कर्मियों को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी की मीटिंग भी करीब-करीब तय है. ये भी संभव है कि आज कैबिनेट मीटिंग के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई ब्रेकिंग न्यूज आए. ये न्यूज उनके लिए किसी न किसी रूप में पॉलिसी के तौर पर हो सकती है. ये तो तय है कि आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी को कोई खतरा नहीं है. अब कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में कैबिनेट बैठक को अंतिम कैबिनेट माना जा रहा है. अगर चुनाव आचार सहिंता नहीं लगी तो एक कैबिनेट बैठक 10 अक्टूबर के आस-पास हो सकती है.

इसके अलावा उनके लिए और भी कई (Himachal Cabinet Meeting) राहतों की घोषणा हो सकती है.आज चूंकि इस सरकार के मौजूदा कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग है, लिहाजा इसमें कर्मचारियों से जुड़े मसले प्रमुख होंगे. इसके अलावा फोरलेन प्रभावितों के लिए मुआवजे को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है. फोरलेन प्रभावितों के मुआवजे को लेकर फैक्टर चार की मांग है. कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्टूबर को प्रस्तावित हिमाचल दौरे की तैयारियों की भी समीक्षा होगी.

कुल्लू दशहरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने शामिल होने की (Jairam Government last cabinet meeting) इच्छा जताई है. ये पहला अवसर होगा, जब देश का प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरे में आएगा.आज की बैठक में पीएम के दौरे और कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ चुनाव मैदान में पूरे जोश से उतरने की अपील करेंगे. मिशन रिपीट और रिवाज बदलने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.

वहीं, कैबिनेट में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कर्मियों के लिए पे-स्केल के अलावा टेक्निकल यूनिवर्सिटी कर्मियों के लिए भी इसी तरह का ऐलान हो सकता है. नए वेतनमान के हिसाब से उनकी मांगों के संबंध में सरकार फैसला लेगी. इसके अलावा जिला न्यायालयों के कर्मचारियों की मांगों पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है. जिला न्यायालयों के कर्मचारी संशोधित वेतनमान की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को सरकार के खिलाफ विरोध भी जताया था. मुख्यमंत्री मंगलवार को ऊपरी शिमला के दौरे पर थे. आसार इस बात के हैं कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े के अंतिम दिनों में यानी दस तारीख या उसके बाद आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में कैबिनेट के ये आखिरी मीटिंग होगी. इस मीटिंग में सभी की नजरें आउटसोर्स कर्मचारियों से जुड़े फैसले पर टिकी हैं. चुनाव को देखते हुए जयराम सरकार आखिरी दौर में तीस हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी लेंगे बिलासपुरी धाम का जायका, धुली दाल खाकर रखेंगे हमेशा याद, तैयारियां शुरू

Last Updated : Sep 28, 2022, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details