शिमला:जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार चुनावी साल के बजट में लोक लुभावन फैसलों से चौंका सकती है. कुछ अप्रत्याशित फैसले लिए जाने के आसार हैं. ऐसे फैसलों की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. बजट पेश करने के पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग होगी. चार मार्च को बजट पेश किया जाना है. उससे पहले तीन मार्च को कैबिनेट मीटिंग होगी.
फिलहाल, विधानसभा के बजट सेशन में शिवरात्रि के कारण आपसी सहमति से सोमवार को कार्यवाही जारी न रखने की बात हुई है. फिर पहली मार्च को शिवरात्रि का अवकाश है. अगले दिन यानी बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. ऐसे में बुधवार का दिन अहम रहेगा. फिर तीन मार्च को सेशन के दौरान ही कैबिनेट मीटिंग होगी. उसके बाद चार मार्च को बजट पेश किया जाना है.
आखिर ऐसा क्या है कि बजट पेश करने से पहले भाजपा संगठन व सरकार के (Himachal Cabinet meeting) तौर पर सुपर एक्टिव मोड में है. रविवार को शिमला में खबर लिखे जाने तक यानी रात साढ़े नौ बजे तक भी राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में भाजपा की अहम बैठक जारी है. ये बैठक दोपहर बाद से जारी है. इसमें सीएम जयराम ठाकुर सहित पार्टी के सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व पार्टी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती, सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पार्टी के मुखिया सुरेश कश्यप व संगठन महामंत्री पवन राणा मौजूद हैं.