शिमला: सामाजिक सुरक्षा पेंशन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन यापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हमारी सरकार के लिए ये सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में (Himachal Budget 2022) बिना आय सीमा वाली बुढापा पेंशन की (Increase in pension in Himachal) आयु सीमा 80 से घटाकर 70 साल कर दिया गया था. जिसका लाभ 3 लाख से अधिक लोगों को मिल रहा है.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दरें बढ़ाने की घोषणा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वृद्धा पेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की है. इसके अलावा 60 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को आय सीमा में छूट के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने की भी घोषणा की गई है.
वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 40 हजार नए लोगों को मिलेगी. 60 से 69 वर्ष तक के कुष्ठ रोगियों को पेंशन 850 से 1000 रुपये कर दिया गया है. दिव्यांग, विधवाओं, एकल नारियों को पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपये करने की घोषणा. 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 70 फीसदी से अधिक विकलांगों को पेंशन 1500 से 1700 रुपये की करने की घोषणा की है.
सीएम जयराम ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का ऐलान करते हुए शेर पढ़ा, 'सबकी दुआओं को दिल में उतारना है, हमको तो हर घर का चूल्हा संवारना है'. वहीं, उन्होंने वृद्धा पेंशन में बढ़ोत्तरी करते हुए भी शेर पढ़ा, 'जहां सजदा हो बुजुर्गों का वहां की तहजीब अच्छी है, जहां लांघे न कोई मर्यादा वो दहलीज अच्छी है'.
ये भी पढ़ें : बजट 2022: उज्ज्वला और गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3 LPG सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे