शिमला: हिमाचल बीजेपी अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में आज सड़क पर उतरेगी. प्रदेश में मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा. बीजेपी कार्यकर्ता महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया, जिसके बाद से हिमाचल के लोगों में भारी रोष है. प्रदेश संगठन की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह तय किया गया है कि संगठनात्मक रूप से राज्य के सभी ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे.
कंगना रनौत के ऑफिस पर हुई कार्रवाई के मामले में हिमाचल से सत्ता और विपक्षी नेता एक स्वर में कंगना के सर्मथन करते नजर आए. भाजपा की ओर से सीएम जयराम, गोविंद ठाकुर, राकेश पठानिया और कांग्रेस की ओर से मुकेश अग्निहोत्री व सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना का सर्मथन किया है.
बता दें कि हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी कंगना रानौत का मुद्दा चर्चा का केंद्र बना रहा. बुधवार को कंगना रनौत के मुबंई स्थित कार्यालय को बीएमसी की ओर से तोड़ने के बाद प्रदेश विधानसभा में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि महाराष्ट्र सरकार को उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी.
वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने कंगना के ऑफिस पर कार्रवाई को महाराष्ट्र सरकार की एक घटिया हरकत करार दिया है. साथ ही कहा कि हिमाचल के साथ पूरा देश कंगना रनौत के साथ है और हमें उन पर गर्व है.
दूसरी ओर विपक्षी नेता मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कंगना रनौत के सर्मथन करते नजर आए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारी केवल इतनी सी चिंता थी कि हिमाचल की बेटी कंगना और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसका पूरा ख्याल रखा है.