शिमला: एक्ट्रेस कंगना रनौत के समर्थन में हिमाचल बीजेपी सड़क पर उतर आई है. प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के सैकड़ों सदस्यों ने वीरवार को कंगना के समर्थन में रैली निकाली. बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी ने मुंबई में कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कंगना का खुलकर समर्थन किया है.
कंगना के समर्थन में सड़कों पर उतरी बीजेपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है. कंगना की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. हिमाचल की बेटी के साथ मुंबई में जो हुआ वो पूरे देश ने देखा. प्रदेश सरकार के कंगना की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. सुरेश कश्यप ने महाराष्ट्र सरकार की भी जमकर आलोचना की.
वहीं, पच्छाद से बीजेपी विधायक रीना कश्यप ने कहा कि हिमाचल की बेटी का अपमान हम नहीं सहेंगे. महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई बिल्कुल निंदनीय है. कांग्रेस भी इस मामले पर खुलकर कुछ नहीं बोल रही है. जयराम सरकार का आभार जताते हुए रीना कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कंगना की सुरक्षा की लेकर गंभीर है.