शिमला: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस पर तंज कसा है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है और फोन पर टिकट फाइनल हो रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि, कांग्रेस में होली लॉज बनाम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri VS Sukhwinder Sukhu) बनाम कौल सिंह ठाकुर तथा रामलाल ठाकुर की आपसी कलह में फोन पर ही टिकटों को फाइनल किया जा रहा है.
सुरेश कश्यप ने दावा किया कि इस बार न तो रामपुर और न ही रोहड़ू में कांग्रेस बचेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि कांग्रेस नेताओं में आंतरिक कलह और नेतृत्व की कमजोरी के कारण फोन पर ही टिकट बांटे जा रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी में 40 टिकट फाइनल हो गए हैं और प्रत्याशियों को फोन पर सूचना दी जा चुकी है. (Suresh Kashyap on ticket distribution in Congress )
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर न तो कोई नेता है और न ही नेतृत्व. इसके साथ-साथ कांग्रेस में हॉली लॉज बनाम सुक्खू, मुकेश बनाम कौल सिंह और रामलाल ठाकुर की गुटबाजी की वजह से ही फोन पर टिकट फाइनल हो रहे हैं. हालत ये है कि प्रदेश को गारंटी दे रही कांग्रेस अपने नेताओं को टिकट की गारंटी नहीं दे पा रही. (Suresh Kashyap attacks on Congress)