शिमला: प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि किसान आंदोलन पर अब राजनीतिक दलों और देश विरोधी ताकतों का कब्जा हो गया है. यह आंदोलन गलत दिशा में चल गया है. राजनीतिक दल अपने हितों को साधने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की तीन कृषि कानूनों से किसानों को अधिक लाभ होने जा रहा है. देश के किसान, बिचौलियों से आजादी, फसल बेचने की बंदिशों से आजादी, नए कृषि सुधार कानूनों से मिली आजादी पाकर पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. किसान कृषि कानूनों के महत्व को समझ रहे हैं.
कृषि कानून किसानों के हित में
सुरेश कश्यप ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए. पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पूरी तरह राजनीति से प्रभावित है. आंदोलन किसानों की नहीं बल्कि राजनीतिक गुटों की लड़ाई हो गई है. कृषि कानून बनने के बाद जिस भी राज्य में चुनाव हुए हैं, वहां बीजेपी जीती है. इससे साबित होता है कि किसान पीएम मोदी के साथ है.