शिमला: हिमाचल भाजपा (himachal pradesh bjp) प्रदेश भर में स्थापना दिवस (bjp foundation day) को एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाएगी. 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी. इस मौके को खास बनाने के लिए हिमाचल बीजेपी अभी से जुट गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (himachal bjp president suresh kashyap) ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार कार्यकर्ता एकजुट होकर स्थापना दिवस का आयोजन करेंगे और संपर्क अभियान भी शुरू होगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक (hp bjp meeting) के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (suresh kashyap on bjp foundation day) ने कहा की भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम को विधानसभा स्तर पर मानने जा रही है. इस कार्यक्रम में लगभग 5,000 कार्यकर्ता प्रति विधानसभा क्षेत्र भाग लेंगे. यह कार्यक्रम अपने आप में एक जनसभा के सामान होगा. इस कार्यक्रम में बूथ स्तर के सभी त्रिदेव जो कि बूथ अध्यक्ष, पलक और बिएलए अपेक्षित होंगे. कार्यक्रम में सभी विधायक, मंत्री, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. एक किट का भी वितरण किया जाएगा. जिसमें भाजपा के झंडे, पटके और त्रिदेव के नाम की पट्टिका होगी. भाजपा पूरे प्रदेश में लगभग 50,000 बड़े झंडे लगाने जा रही है.