रामपुरः हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर फैसला आया है. सच का रास्ता लंबा होता है. राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में पार्टी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सुरेश कश्यप ने ये बात कहीं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान हित में कई कार्य किए जा रहे हैं. किसानों की भूमि का सायल टेस्टींग करना, यूरिया उपलब्ध करवाना और किसानों के खाते में साल में 6 हजार रूपए किसान सम्मान नीधि के तहत जारी करना व अन्य कई फैसले किसान हित में लिए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जारी किए गए कृषि विधेयक से किसानों की तकदीर बदलने वाली है.
इसमें किसानों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. आज किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी फसल को बेच सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार भी मंडियों से ही किसानों की फसल को खरीदेगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ राज्यों में कांग्रेस इन विधेयकों को लेकर विरोध कर रही है. कांग्रेस एमएसपी को बंद करने की बात कह रही है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होने कहा कि एमएसपी को कुछ फसलों पर बढ़ाया गया है.