हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश कश्यप बोलेः कृषि विधेयकों से बदलेगी किसानों की तकदीर, मिलेंगी कई सुविधाएं

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए कृषि विधेयकों से किसानों की तकदीर बदलने वाली है. इसमें किसानों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.

Suresh Kashyap on babri verdict
Suresh Kashyap on babri verdict

By

Published : Sep 30, 2020, 8:57 PM IST

रामपुरः हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर फैसला आया है. सच का रास्ता लंबा होता है. राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में पार्टी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सुरेश कश्यप ने ये बात कहीं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान हित में कई कार्य किए जा रहे हैं. किसानों की भूमि का सायल टेस्टींग करना, यूरिया उपलब्ध करवाना और किसानों के खाते में साल में 6 हजार रूपए किसान सम्मान नीधि के तहत जारी करना व अन्य कई फैसले किसान हित में लिए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जारी किए गए कृषि विधेयक से किसानों की तकदीर बदलने वाली है.

वीडियो.

इसमें किसानों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. आज किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी फसल को बेच सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार भी मंडियों से ही किसानों की फसल को खरीदेगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ राज्यों में कांग्रेस इन विधेयकों को लेकर विरोध कर रही है. कांग्रेस एमएसपी को बंद करने की बात कह रही है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होने कहा कि एमएसपी को कुछ फसलों पर बढ़ाया गया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी किसानों को इन विधेयकों के बारे में जागरूक करने को लेकर घर-घर जाकर एक अभियान चलाएगी और इन विधेयकों को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी ताकि कांग्रेस किसानों को भ्रमित न कर सकें. वहीं, इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी का प्रयास रहेगा की कार्यों को विस्तार दिया जाए. विस्तार कार्य एक से 15 अक्टूबर तक चलेगा. उसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता अगले 15 दिन तक अलग-अलग ग्राम केन्द्रों में जाकर कार्य करेंगे.

सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया की चारों सांसदीय क्षेत्रों में विस्ताकर योजनाएं चलाई जाएंगी. विस्तारक योजनाओं को हमीरपुर और कांगड़ा में पूरा किया गया है. वहीं, मंडी में विस्तारक योजना चल रही है. इसके बाद विभिन्न मोर्चों की विस्तारक योजना शुरू की जाएंगी ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें-SFI ने हाथरस रेप पीड़िता को दी श्रद्धाजंलि, मामले में न्याय की मांग

ये भी पढ़ें-हिमाचल से विदा हुआ मानसून, इस साल 26 फीसदी कम बरसे बादल

ABOUT THE AUTHOR

...view details