हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस अध्यक्ष अपने ही नेताओं को नहीं संभाल पा रहे हैं: सुरेश कश्यप - सुरेश कश्यप ने राठौर पर साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर पर हमला बोला है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष अपने ही नेताओं को संभाल नहीं पा रहे हैं. कुलदीप राठौर स्पष्ट करें कि वह किस ग्रुप के अध्यक्ष हैं.

सुरेश कश्यप और कुलदीप राठौर
सुरेश कश्यप और कुलदीप राठौर

By

Published : Dec 29, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 8:51 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर निशाना साधा है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भाजपा पर टिप्पणी करने से पहले अपनी पार्टी की दयनीय स्थिति को संभालें. जब कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस था तो उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा पर चले गए. उनके बचाव में सभी नेताओं को उतरना पड़ा.

कांग्रेस में गुटबाजी

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस अपने जिला परिषद के प्रत्याशियों में ही उलझ गई है. पहले ही राउंड में कुलदीप राठौर , सुखविंदर सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और वीरभद्र सिंह ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष अपने ही नेताओं को संभाल नहीं पा रहे हैं. कुलदीप राठौर स्पष्ट करें कि वह किस ग्रुप के अध्यक्ष हैं.

कांग्रेस का ग्राफ दिन-प्रतिदिन नीचे गिर रहा है

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आज एक क्षेत्रीय दल से भी नीचे की पार्टी बनकर रह गई है. उसका ग्राफ दिन-प्रतिदिन गिर रहा है. वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का नाम ही मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र की बात करते हैं, पर वह शायद भूल गए की कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी, क्या वह लोकतंत्र था. भाजपा एक नारे के साथ चलती है 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास'.

कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा

सुरेश कश्यप ने कहा कि जनता ने लगातार देश और प्रदेश में हर चुनाव में कांग्रेस को उनका असली चेहरा दिखाया है. हर जगह कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. आने वाले पंचायती राज चुनावों में भी कांग्रेस को प्रदेश की जनता दर किनार करेगी.

भाजपा सिद्धांतवादी राजनीतिक दल

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ का सहारा लेकर सत्ता में आती है. भाजपा सिद्धांतवादी राजनीतिक दल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस ने हमेशा परिवार सीमित राजनीति की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपनी पार्टी में अकेले पड़ गए हैं. उनका साथ प्रदेश में कांग्रेस के अन्य नेता भी नहीं दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details