शिमला: प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर रिज मैदान पर रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी और सरकार दोनों अपने-अपने स्तर पर भीड़ जुटाने का कार्य कर रही है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रदेश कार्यालय दीप कमल में बैठक की अध्यक्षता कर पार्टी पदाधिकारियों को रैली में 25 हजार कार्यकर्ता एकत्र करने का लक्ष्य दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस रैली में 25000 कार्यकर्ता भाग लेंगे और शिमला जिला से 10000 कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेंगे. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी रैली में शामिल होंगे.
बैठक में तय हुआ कि रैली में शिमला, सोलन और सिरमौर से अधिकतर कार्यकर्ता आएंगे. बाकी जिलों से भाजपा की कार्यकारिणी पहुंचेंगे. योजनाओं के लाभार्थियों को भी इस जनसभा में बुलाया जाएगा. वहीं, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर के आरोपों पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार किया है. प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि आज कांग्रेस एक व्यक्ति की पार्टी बची है. कुलदीप राठौर प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के दबाव के कारण उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं. सत्ती ने राठौर को सलाह दी कि अगर कांग्रेस को प्रभावी बनाना है तो कार्यकारिणी गठन में पूर्व अध्यक्ष सुक्खू की सलाह पर अमल करें.