शिमला: सूबे की चार लोकसभा सीट्स के लिए कैंडिडेट के नाम पर मुहर लगाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली स्थितभाजपा मुख्यालय पर बैठक हुई. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे थे. सूत्रों की मानें तो सूबे की चारों सीट्स पर उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी आलाकमान ने मुहर लगा दी है.
बताया जा रहा है कि हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, मंडी से राम स्वरूप शर्मा, कांगड़ा से किशन कपूर और शिमला से सुरेश कश्यप लोकसभा चुनाव में बीजेपी का चेहरा होंगे. लेकिन कांगड़ा और शिमला सीट पर उम्मीदवारों के नाम पर अभी संभावना जताई जा रही है.
आपको बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के संसदीय क्षेत्र मंडी में लोकसभा टिकट के लिए कई लोगों ने दावेदारी पेश की थी. दावेदारों में पूर्व दूरसंचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा, कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल, पूर्व सांसद माहेश्वर सिंह शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम ने खुद राम स्वरूप शर्मा के नाम की पैरवी पार्टी आलाकमान से की थी.