शिमला: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ( BJP Mahila Morcha meeting in Shimla) का आज दूसरा दिन है. कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि भाजपा हमेशा ही महिलाओं को सम्मान प्रतिनिधित्व की वकालत करती रही है. फिर चाहे पार्टी में महिलाओं के प्रतिनिधि की बात या फिर सरकार में हर जगह महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है.
उद्घाटन सत्र (opening session bjp mahila morcha meeting) को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) कि भाजपा में महिला मोर्चा की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर की महापौर भी महिला ही हैं और वो भी तब जब शीट ओपन है. उन्होंने कहा कि आज शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) में 34 में से 20 पार्षद महिला हैं. पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण भाजपा सरकार की देन है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में इसकी घोषणा हुई थी. भारत में हमेशा महिलाओं को बराबरी पर रखा गया है.