शिमला: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में (Himachal BJP Core Group meeting) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे को लेकर (Amit Shah and JP Nadda visit Himachal) चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह का 22 अगस्त और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 से 23 अगस्त तक हिमाचल का दौरा संभावित हैं. जेपी नड्डा 21 अगस्त को एचपीयू के कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.
केवल जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अनुपस्थिति में राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में हुई. करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन किया गया. विधानसभा चुनावों में भाजपा बड़ी संख्या में टिकट काट सकती है. बैठक में हर विधानसभा सीट के मुद्दों पर चर्चा की गई. किस विधानसभा सीट पर किसको उम्मीदवार बनाकर भाजपा को (Himachal BJP Ticket Allotment) अधिक लाभ मिलेगा उसी व्यक्ति को टिकट देने पर भी विचार हुआ. भाजपा का (Himachal assembly elections) कहना है कि केवल जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा. सूत्रों के अनुसार यह भी कांग्रेस के कुछ नेताओं को भाजपा में शामिल करने पर भी चर्चा हुई.