हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में शुरू, विधानसभा चुनावों पर मंथन

Himachal Assembly Election 2022 के मद्देनजर हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की Himachal BJP Core Group meeting बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी चुनावों को लेकर मंथन कर रहे हैं. Himachal Core Group meeting at BJP office in Delhi

Etv Bहिमाचर कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में शुरूharat
Etvहिमाचर कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में शुरू Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 2:04 PM IST

दिल्ली/शिमला:विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) चुनावों के मद्देनजर हिमाचल भाजपा (Himachal BJP Core Group meeting) कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में भाजपा केंद्रीय कार्यालय (BJP office in Delhi) पर में शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , संगठन मंत्री बीएल संतोष सहित सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं.

आज सुबह दिल्ली गए जयराम :वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित हिमाचल के संगठन मंत्री सहित अन्य नेता भी चुनावों को लेकर मंथन कर रहे है. बता दें कि आज सुबह ही सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली गए है. उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकत भी हो सकती है.

कांग्रेस-आम आदमी पार्टी की घोषणाओं पर बात:बता दें कि कल यानि 31 अगस्त को कांग्रेस ने 10 बड़ी घोषणाओं का ऐलान विधानसभा चुनावों को लेकर किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी लगातार बडे़ शहरों में जाकर सरकार बनने पर गांरटी दे रही है कि जो वो वाद करेगी उसे पूरा करेगी.ऐसे में भाजपा विपक्षी दलों की इन घोषणाओं का जवाब किस तरह से देगी उसको लेकर भी बातचीत की बात कही जा रही है.

पीएम मोदी और अमित शाह का दौरा: विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को (Himachal visit of PM Modi and Amit Shah) लेकर भी चर्चा की संभावना है. कुछ दिन पहले शिमला राज्य अतिथि गृह (Shimla State Guest House Peterhof) पीटरहॉफ में दौरों के लेकर बातचीत की गई थी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री पवन राणा और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे थे.

Last Updated : Sep 1, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details