शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में उन दो चेहरों के नाम भी शामिल हैं जो बीते अगस्त में कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक रहे पवन काजल और लखविंदर राणा को टिकट दिया है. पवन काजल को कांगड़ा और लखविंदर राणा को नालागढ़ सीट से टिकट दिया है. (Himachal Assembly Elections 2022) (Pawan Kajal BJP candidate from Kangra )
कौन हैं पवन काजल- कांगड़ा से विधायक पवन काजल हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे. पवन काजल कांगड़ा जिले में ओबीसी चेहरा हैं, जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. पवन काजल कांग्रेस की टिकट पर दो बार विधायक बने हैं. हालांकि उन्होंने अपने सियासी करियर की शुरुआत बीजेपी से की थी. कांगड़ा जिला परिषद सदस्य रहे पवन काजल को जब साल 2012 में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांगड़ा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. साल 2017 में पवन काजल ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता. (Himachal BJP Candidate list) (Kangra BJP Candidate list) (Himachal Congress Candidate list)
कौन हैं लखविंदर राणा-नालागढ़ से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाले लखविंदर राणा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. राणा का पॉलिटिकल करियर भी एबीवीपी और भाजयुमो से शुरू हुआ. साल 2003 में वो बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. लखविंदर राणा साल 2005 में वो कांग्रेस में चले गए थे. पहले साल 2011 में उपचुनाव में जीते और फिर 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक बने. (nalagarh BJP Candidate list) (Solan BJP Candidate list) (Lakhvinder Rana BJP candidate from Nalagarh)
क्यों छोड़ी कांग्रेस-17 अगस्त 2022 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले दोनों विधायकों ने कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. दोनों विधायक पार्टी से नाराज थे और दोनों के पास नाराजगी की वजह भी थी. पवन काजल के मुताबिक कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता था. वहीं लखविंदर राणा के मुताबिक उनके विधायक रहते हुए भी पार्टी उनके सियासी प्रतिद्वंदी को ही उनके इलाके में बढ़ावा दे रही थी. जिससे साफ लग रहा था कि पार्टी उनकी बजाय दूसरे चेहरे को तरजीह दे रही थी.
ये भी पढ़ें:Himachal Assembly Election 2022: 62 सीटों के लिए हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इनका टिकट कटा