शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. शिमला शहरी से मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलकर चाय वाले संजय सूद को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के धर्मपुर हल्के से उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी दंगल में उतारा गया है. शिमला शहरी से मौजूदा विधायक एवं मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलकर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र कर दिया गया है सुरेश भारद्वाज शिमला से लगातार तीन बार विधायक चुने गए हैं हालांकि अबकी बार पार्टी ने उनको कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. (BJP candidate from Kasumpti Suresh Bhardwaj) (BJP candidate from Shimla)
यह विधानसभा क्षेत्र भाजपा का कमजोर रहा है यही वजह है कि पार्टी ने सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. शिमला शहर से भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय सूद को पार्टी ने टिकट दिया है. संजय सूद का पारिवारिक बिजनेस चाय का है, वह शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाते हैं, सूद की छवि अच्छी है और उनका लोगों से भी बेहतर संपर्क रहा है. ऐसे में भाजपा ने अबकी बार शिमला शहर में चाय वाले पर भरोसा जताया है. संजय सूद पिछली बार भी टिकट के दावेदार थे मगर वह आखिरी दौर में टिकट की दौड़ में पिछड़ गए थे. (Himachal BJP candidate list 2022) (Himachal Assembly Elections 2022)