शिमला: भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर रावण की राजस्थान में गिरफ्तारी पर हिमाचल भीम आर्मी (Himachal Bhim Army) भड़क गई है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार को उन्हें जल्द रिहा करने की चेतावनी दी है. हिमाचल भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि चंद्रशेखर रावण को रिहा नहीं किया जाता है तो हिमाचल में कांग्रेस के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा. चंद्रशेखर की रिहाई को लेकर शिमला में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित (Ravi Kumar Dalit) ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और जल्द रिहाई की मांग की है.
चंद्रशेखर की गिरफ्तारी पर भड़की हिमाचल भीम आर्मी, दी ये चेतावनी - राजस्थान कांग्रेस पर रवि कुमार दलित
हिमाचल भीम आर्मी (Himachal Bhim Army) ने चेतावनी दी है कि चंद्रशेखर आजाद को रिहा नहीं किया जाता है तो हिमाचल में कांग्रेस के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा. चंद्रशेखर की रिहाई को लेकर शिमला में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित (Ravi Kumar Dalit) ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और जल्द रिहाई की मांग की है.
रवि कुमार दलित ने कहा कि राजस्थान के (Ravi Kumar Dalit on Rajasthan Congress) अंदर कांग्रेस सरकार निरंकुश हो गई है. पिछड़े लोगों की आवाज उठाने वाले चंद्रशेखर रावण को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वह शांतिपूर्वक सीएचए कर्मचारियों के समर्थन में वहां पर पहुंचे थे. गहलोत सरकार ने वादा किया था कि उन्हें पक्का किया जाएगा, लेकिन अब उन्हें नौकरी से निकालने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. इसी बात को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिस का कड़ा विरोध जताते हुए एसडीएम शिमला शहरी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है और जल्द से जल्द बिना शर्त चंद्रशेखर रावण को छोड़ने की मांग की गई है. रवि कुमार दलित ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उन्हें नहीं छोड़ा गया तो यह लड़ाई राजस्थान में ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का विरोध कर लड़ी जाएगी. पूरी तरह से कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-5 जुलाई को Jhandutta में करोड़ों के उद्घाटन करेंगे सीएम जयराम ठाकुर: विधायक जीत राम कटवाल