हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी परिषद की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने दिए ये निर्देश - Himachal Ayurvedic Medical Council

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सक भी इस वैश्विक महामारी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले. उन्होंने कहा कि अगर विश्व स्तर पर पहचान बनानी है तो आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति को अपनाना पड़ेगा.

Himachal Ayurvedic Medical Council
Himachal Ayurvedic Medical Council

By

Published : Sep 6, 2020, 7:58 PM IST

शिमलाः हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी परिषद की बैठक रविवार को पीटरहाॅफ में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री राजीव सैजल ने की. उन्होंने कहा की कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आयुर्वेद विभाग की सशक्त भूमिका रही है.

राजीव सैजल ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सक भी इस वैश्विक महामारी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें. उन्होंने कहा कि अगर विश्व स्तर पर पहचान बनानी है तो आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति को अपनाना पड़ेगा. इसके लिए इस पद्वति के आम जन तक पहुंचाने में कारगर कदम उठाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली का फायदा उठा सके. बैठक में हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एसोसिएशन प्रदेश इकाई द्वारा अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा.

स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर निदेशक आयुर्वेद डीके रत्न, डाॅक्टर केडी शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, संयुक्त निदेशक डाॅक्टर राखी सिंह, केडी शर्मा हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, एसोसिएशन राज्य इकाई के अध्यक्ष डाॅक्टर केशव वर्मा और डाॅक्टर अश्वनि शर्मा महासचिव मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-कंगना रनौत के पक्ष में उतरी VHP, सरकार से अभिनेत्री की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने बड़सर में चलाया लोगों की ऑक्सीजन जांच के लिए अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details