विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार हुए आइसोलेट - विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार
12:25 September 21
कोरोना संक्रमित विधायक राकेश जम्वाल के संपर्क में आने पर विधानसभा अध्यक्ष परमार हुए आइसोलेट
शिमला: कोरोना संक्रमित बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल के संपर्क में आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जानकारी के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र के बाद सुंदरनगर से बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात हुई थी.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुंदरनगर से बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं पिछले कल उनसे मिला था, जिसके कारण एहतियातन मैं खुद को कोविड 19 के दिशा निर्देशों के तहत होम आइसोलेट कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आगामी निर्धारित कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी.
बता दें की कोरोना पॉजिटिव आने के पहले राकेश जम्वाल सुंदरनगर में प्रदेश स्तरीय बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में भी हुए थे शामिल.