हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विपिन सिंह परमार व उनकी पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, घर में रहेंगे आइसोलेट - himachal assembly speaker news

प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और उनकी पत्नी को आईजीएमसी से छुट्टी मिल गई है. इसके बाद विपिन परमार व उनकी पत्नी को शाम करीब साढ़े 4 पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.

Vipin Singh Parmar Corona Negative
Vipin Singh Parmar Corona Negative

By

Published : Oct 23, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 9:24 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और उनकी पत्नी को शुक्रवार कोआईजीएमसी से छुट्टी मिल गई. इसके बाद विपिन परमार व उनकी पत्नी को शाम करीब साढ़े 4 पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

आईजीएमसी के चिकित्सकों का कहना है कि दोनों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और अब वे अपने घर मे ही आइसोलेट रहेंगे. गौरतलब है कि सोमवार, 19 अक्टूबर को सुबह विधानसभा अध्यक्ष को आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था. उनके साथ उनकी पत्नी को भी आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था.

बता दें कि 14 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वे अपने शिमला विधानसभा स्पीकर आवास में आइसोलेट थे. अब स्वास्थ्य में सुधार आने पर घर में आइसोलेट रहेंगे आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर से खास बातचीत, कोरोना से बचने के लिए दिए ये सुझाव

ये भी पढ़ें-हिमाचली छोकरा पर अनुराग ठाकुर का बयान, प्रदेश के युवाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार

Last Updated : Oct 23, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details