हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मानसून सत्र का 7वां दिन: विधानसभा में आज गूंज सकता है धारा 118 और बेरोजगारी का मुद्दा - सदन में हंगामा

हिमाचल विधानसभा में आज धारा 118 को लेकर चर्चा की जा सकती है. विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्धों पर घेरने के लिए आतुर हैं. इस मुद्दे पर आज सदन में हंगामां होने के आसार है.

himachal assembly

By

Published : Aug 27, 2019, 10:20 AM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा में आज मंगलवार को नियम 62 के तहत धारा 118 को लेकर चर्चा की जा सकती है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस ओर सरकार का ध्यान आर्कषित करने के लिए प्रस्ताव दिया है. इस मुद्दे पर आज सदन में हंगामा होने के आसार है.


इसके अलावा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने का मामला भी सभा में गूंज सकता है. कांगड़ा से विधायक पवन काजल और विधायक विनोद कुमार ने सरकार से जानना चाहा है कि शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के कितने पद रक्त हैं और इनको भरने के लिए सरकार क्या कर रही है.


ग्रामीण शिमला से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार से पूछा है कि प्रदेश में कितने पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं और वर्तमान सरकार ने कितने युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाया है. साथ ही इन्वेस्टर्स मीट के लिए साइन एमओयू की डिटेल भी सरकार से पूछी गई है.


डलहौजी से विधायक आशा कुमारी और किन्नौर से विधायक जगत नेगी ने सरकार से ब्रिक्स प्रोजेक्ट के बंद होने का कारण पूछा है. उन्होंने पूछा है कि अगर प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है तो सरकार ने कितना फंड हासिल किया है. ठियोग से विधायक राकेश सिंघा ने जीरो बजट खेती पर सरकार से प्रश्न पूछे हैं.


ऐसे में मंगलवार का दिन विधानसभा में गरमजोशी भरा रहेगा. विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्धों पर घेरने के लिए आतुर हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि सता पक्ष खुद को इन मुद्दों में कैसे डिफेंड करता है.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र के सवाल पर सरकार का जवाब, नहीं खत्म होगी धारा-118

ABOUT THE AUTHOR

...view details