शिमला:हिमाचल विधानसभा में आज मंगलवार को नियम 62 के तहत धारा 118 को लेकर चर्चा की जा सकती है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस ओर सरकार का ध्यान आर्कषित करने के लिए प्रस्ताव दिया है. इस मुद्दे पर आज सदन में हंगामा होने के आसार है.
इसके अलावा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने का मामला भी सभा में गूंज सकता है. कांगड़ा से विधायक पवन काजल और विधायक विनोद कुमार ने सरकार से जानना चाहा है कि शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के कितने पद रक्त हैं और इनको भरने के लिए सरकार क्या कर रही है.
ग्रामीण शिमला से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार से पूछा है कि प्रदेश में कितने पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं और वर्तमान सरकार ने कितने युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाया है. साथ ही इन्वेस्टर्स मीट के लिए साइन एमओयू की डिटेल भी सरकार से पूछी गई है.