शिमला: जिला शिमला की चौपाल विधानसभा सीट (Chaupal assembly seat) हॉट सीट मानी जा रही है. जहां पर राहुल गांधी के करीबी सुभाष मंगलेट टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं, रजनीश किमटा भी दौड़ में हैं. रजनीश किमटा कांग्रेस प्रभारी के करीबी हैं, साथ ही टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं. शुक्रवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र से टिकट के उम्मीदवार सुभाष मंगलेट भी सिंघार से मिलने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में (congress ticket from Chaupal) केवल बड़ा चेहरा राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा है. चौपाल विधानसभा क्षेत्र से सुभाष मंगलेट ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ जुड़े नेता हैं. न केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि अन्य राज्यों में भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है. ऐसे में टिकट के (Subhash Mangalet claim congress ticket) प्रबल दावेदार हैं.