शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव को (Himachal assembly elections) लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब के युवा नेता, शिक्षा और भूविज्ञान जल संसाधन के कैबिनेट मंत्री और पंजाब के आनंदपुर साहब के विधायक हरजोत सिंह बैंस को हिमाचल का प्रभारी (Aam Aadmi Party Himachal) बनाया है. इससे पहले दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन हिमाचल के प्रभारी थे लेकिन ईडी की कार्रवाई के बाद वे हिमाचल नहीं आए.
वहीं, अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) को ये जिम्मेवारी सौंपी है. ऐसे में अब जल्द ही आम आदमी पार्टी हिमाचल में चुनावी अभियान तेज करेगी और जल्द ही आने वाले दिनों में बड़ी रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने अभी चार उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वहीं, अब जल्द ही अन्य उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जाएगी.