शिमला:हिमाचल कांग्रेस में टिकट के लिए होड़ लग गई है. कांग्रेस की ओर से इस बार बिना शुल्क के टिकट आवेदन करने की व्यवस्था रखी गई थी और आज आवेदन की अंतिम तिथि थी. हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के (Himachal assembly elections) लिए प्रदेश भर से 1347 आवेदन (Application for Himachal Congress ticket) प्राप्त हुए हैं. इसमें 677 ऑनलाइन और 670 आवेदन ऑफलाइन मिले हैं. सबसे ज्यादा आवेदन शिमला शहर से आवेदन आए हैं. शहर से 40 नेताओं ने टिकट मांगी है.
हालांकि अभी तक विधानसभा स्तर पर कितने आवेदन आए हैं, इसकी सूची तैयार नहीं हो पाई है. वहीं, अब 5 सितंबर को स्क्रूटनी कमेटी की बैठक होगी. जिसमें तीन-तीन के पैनल तैयार किए जाएंगे. आवेदन के अंतिम दिन कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दिन भर जमावड़ा लगा रहा. प्रदेश भर से नेता आवेदन करने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.