शिमला: सीएम जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल (CM Jairam Political Advisor Trilok Jamwal) ने कांग्रेस को चेताया कि वो छत्तीसगढ़ का गोबर मॉडल हिमाचल पर थोपने की कोशिश ना करें. जिस 300 यूनिट बिजली की गारंटी वो हिमाचल में देना चाह रहे हैं. उसे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू करें. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि राजस्थान में बिजली का भारी संकट (power crisis in rajasthan) है. वहां निरंतर पावर काट लगते जबकि हिमाचल प्रदेश में पूरे 24 घण्टे बिजली रहती है. कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे ऐसी गारंटी पहले राजस्थान और छत्तीषगढ़ में लागू करे.
त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस नेता विप्लव ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल में छत्तीसगढ़ का गोबर मॉडल (dung model of chhattisgarh in himachal) थोपने की कोशिश कर रही है और देवभूमि हिमाचल की प्रबुद्ध जनता कांग्रेस के प्रपंचों का चुनावों में जवाब देगी.
बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल ने विप्लव ठाकुर से पूछा कि कांग्रेस ने 18 से 60 वर्ष की हर महिला को 1500 रुपये हर महीना देने की बात (Trilok Jamwal on Congress guarantee) कही है. इस हिसाब से एक महीने का खर्च 375 करोड़ रुपये और एक साल का खर्च 4 हज़ार 500 करोड़ होता है. त्रिलोक ने कहा कि कांग्रेस बताए कि इतने पैसे कांग्रेस कहां से लाएगी. क्योंकि आज हिमाचल में केंद्र सरकार करीब 1 हज़ार 500 करोड़ की लागत से एम्स बना रही है. यदि हिमाचल में सरकार के पास इतने पैसे होते तो तत्कालीन वीरभद्र सरकार कम से कम 3 एम्स हिमाचल में एक साल में ही खोल सकती थी. यदि कांग्रेस इसे गारंटी बता रही है तो इस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लागू करे.