हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में नहीं चलेगा गोबर मॉडल, पहले छत्तीसगढ़ में गारंटी लागू करें बघेल: त्रिलोक जम्वाल - कांग्रेस नेता विप्लव ठाकुर

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस नेता विप्लव ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस हिमाचल में छत्तीसगढ़ का गोबर मॉडल (dung model of chhattisgarh in himachal) थोपने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी गारंटी पहले राजस्थान और छत्तीषगढ़ में लागू करे.

BJP leader Trilok Jamwal
बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल का कांग्रेस पर आरोप

By

Published : Sep 8, 2022, 7:07 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल (CM Jairam Political Advisor Trilok Jamwal) ने कांग्रेस को चेताया कि वो छत्तीसगढ़ का गोबर मॉडल हिमाचल पर थोपने की कोशिश ना करें. जिस 300 यूनिट बिजली की गारंटी वो हिमाचल में देना चाह रहे हैं. उसे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू करें. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि राजस्थान में बिजली का भारी संकट (power crisis in rajasthan) है. वहां निरंतर पावर काट लगते जबकि हिमाचल प्रदेश में पूरे 24 घण्टे बिजली रहती है. कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे ऐसी गारंटी पहले राजस्थान और छत्तीषगढ़ में लागू करे.

त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस नेता विप्लव ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल में छत्तीसगढ़ का गोबर मॉडल (dung model of chhattisgarh in himachal) थोपने की कोशिश कर रही है और देवभूमि हिमाचल की प्रबुद्ध जनता कांग्रेस के प्रपंचों का चुनावों में जवाब देगी.

बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल ने विप्लव ठाकुर से पूछा कि कांग्रेस ने 18 से 60 वर्ष की हर महिला को 1500 रुपये हर महीना देने की बात (Trilok Jamwal on Congress guarantee) कही है. इस हिसाब से एक महीने का खर्च 375 करोड़ रुपये और एक साल का खर्च 4 हज़ार 500 करोड़ होता है. त्रिलोक ने कहा कि कांग्रेस बताए कि इतने पैसे कांग्रेस कहां से लाएगी. क्योंकि आज हिमाचल में केंद्र सरकार करीब 1 हज़ार 500 करोड़ की लागत से एम्स बना रही है. यदि हिमाचल में सरकार के पास इतने पैसे होते तो तत्कालीन वीरभद्र सरकार कम से कम 3 एम्स हिमाचल में एक साल में ही खोल सकती थी. यदि कांग्रेस इसे गारंटी बता रही है तो इस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लागू करे.

बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि विप्लव ठाकुर कहती हैं कि हम सरकार में आते ही हिमाचल में 300 यूनिट बिजली फ्री (Congress guarantee in Himachal) करेंगे. त्रिलोक ने पूछा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार चल ही रही है. वहां कांग्रेस क्यों 300 यूनिट बिजली फ्री नहीं दे रही है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में 14 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आ रहा है. एक परिवार की हर महीने 400 से 500 रुपये की बचत हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से पानी के बिल नहीं लिए जा रहे. आयुष्मान और हिमकेयर योजना (Himcare Yojana in Himachal) के माध्यम से 4 लाख 76 हज़ार से ज्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया और सरकार करीब 500 करोड़ इस पर खर्च कर चुकी है.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस के पास कोई विजन (BJP leader Trilok Jamwal on Congress) ही नहीं है. कांग्रेस हिमाचल में 2012 से 2017 तक सत्ता में रही. उन पांच वर्षों में कांग्रेस न तो लोगों के लिए निशुल्क इलाज और न ही निशुल्क बिजली की व्यवस्था कर पाई. अब जब हिमाचल सरकार ने ये सभी कार्य कर दिए तो इनके पास कोई काम करने के लिए बचा नहीं. यही वजह है कि इन्हें समझ नहीं आ रही कि क्या विजन जनता के सामने पेश किया जाए.

ये भी पढ़ें:CM जयराम का विपक्ष पर तंज: देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी जनता को दे रही गारंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details