शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव में मुद्दे ही सबसे बड़े सियासी हथियार होते हैं. सही मुद्दों का चुनाव तख्ता पलट सकते हैं, चुनावी इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं. हिमाचल में भी इस बार मुद्दों की भरमार है, हर दल अपने-अपने चुनावी वादों और दावों की ढफली तो बजा रहे हैं. लेकिन कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिसके चलते प्रदेश का एक बड़ा वोट बैंक सियासी चलों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. (Issues in Himachal assembly elections 2022) (Himachal Assembly election Schedule)
महंगाई-वैसे तो महंगाई एक राष्ट्रीय मुद्दा है लेकिन सीधे जनता की जेब से जुड़ा होने के कारण ये मुद्दा विधानसभा चुनावों में भी अपनी जगह बना लेता है. हिमाचल के लिहाज से ये इसलिये भी अहम है क्योंकि बीते साल के आखिर में हुए उप चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हार का ठीकरा महंगाई पर फोड़ा था. दरअसल हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था और बीजेपी एक सीट भी नहीं जीत पाई थी.
ओल्ड पेंशन स्कीम- ये मौजूदा वक्त में हिमाचल में सबसे ज्वलंत मुद्दा है. वैसे तो देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने झंडा बुलंद किया है. लेकिन हिमाचल में चुनाव के मद्देनजर इस मुद्दे की गूंज ज्यादा सुनाई दे रही है. सरकारी कर्मचारी कई प्रदर्शन कर चुके हैं और मौजूदा वक्त में भी चल रहे हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया है और सरकार बनने पर ओपीएस लागू करने का ऐलान किया है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओपीएस लागू करने का हवाला दे रही है. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे को एक तरह से दरकिनार कर दिया है. हिमाचल में 2,40,640 सरकारी कर्मचारी और 1,90,000 पेंशनर्स हैं. इस लिहाज से ये एक बड़ा वोट बैंक है. (OPS Demand in Himachal Pradesh)
आउटसोर्स कर्मचारी-प्रदेश में कर्मचारी वर्ग सबसे बड़ा वोट बैंक है. जो प्रदेश में सरकार बनाने और समीकरण बनाने की कुव्वत रखता है. ओपीएस के अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने को जयराम कैबिनेट ने मंजूरी तो दे दी है. लेकिन ये सिर्फ शुरुआती कदम है. आउटसोर्स कर्मचारी अपने लिए कुछ ठोस आश्वासन चाहते हैं. प्रदेश के अलग-अलग विभागों में 35 हजार से 40 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. (Outsource Employees Demand in Himachal)
हिमाचल पर बढ़ता कर्ज-हिमाचल प्रदेश पर इस वक्त 67,000 करोड़ से अधिक का कर्ज हो चुका है. ये मुद्दा पिछले कुछ चुनावों में गूंजता रहा है. बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर कर्ज का ठीकरा फोड़ते रहे हैं. बीजेपी ने महिलाओं के लिए बस यात्रा में 50 फीसदी की छूट से लेकर, 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ और ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल माफ किए हैं. तो कांग्रेस ने ओपीएस से लेकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया है. दिलचस्प बात ये है कर्ज के बढ़ते बोझ के लिए दोनों दल एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं. (Debt on Himachal)
बेरोजगारी- देश में बेरोजगार युवाओं की बढ़ती फौज भी सबसे बड़ा मुद्दा है. हिमाचल में भी ये मुद्दा छाया रहा है. प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में लगभग 9 लाख युवा पंजीकृत है, जबकि प्रदेशभर में बेरोजगार युवाओं की संख्या करीब 11 से 12 लाख होने का अनुमान है. हिमाचल में कांग्रेस ने इस मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया है और सरकार बनने पर 5 युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. (Unemployment in Himachal)