शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया (Himachal assembly budget session started ) है. विधानसभा गेट से लेकर परिसर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. बिना पुलिस अनुमति के किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. मुख्य गेट पर ही पुलिस चेकिंग कर रही है. मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद एंट्री दी जा रही है.
बजट सत्र के दौरान पुलिस और होमगार्ड के करीब 480 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं. विधानसभा परिसर में बायोमिट्रिक मशीन से चेक होने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. यातायात व्यवस्था (Himachal Budget Session) बनाए रखने के लिए भी शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा परिसर में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. वहीं, फेस रीडिंग कैमरा भी लगाया गया है.