हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत - हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से शुरू होगी. हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय (himachal assembly budget session ) के पास कुल 1069 प्रश्न प्राप्त हुए हैं.

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

By

Published : Feb 23, 2022, 8:28 AM IST

शिमलाःआज से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (himachal assembly budget session ) शुरू होने जा रहा है. सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से शुरू होगी.

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय (himachal assembly budget session ) के पास कुल 1069 प्रश्न प्राप्त हुए हैं. नियम-101 के तहत 6 प्रश्न और नियम-130 के तहत 5 प्रश्न मिले हैं. जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 722 है (506 ऑनलाइन और 216 ऑफलाइन) इसके अलावा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 347 (194 ऑनलाइन और 153 ऑफलाइन) है.

बजट सत्र में होगी 16 बैठकें: सुबह 11.00 बजे से 13वीं विधान सभा का चौदहवां सत्र शुरू होगा. इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. 24 फरवरी, 2022 को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किए जाएंगे. 26 फरवरी और 5 मार्च को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जाएगा.

4 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्तमान सरकार का पांचवा बजट पेश करेंगे. इस सत्र के दौरान 3 मार्च तथा 10 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन: विधानसभा सचिवालय में प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. विधानसभा सचिवालय के भवनों तथा परिसर को सेनिटाइज किया जाएगा. विधानसभा सचिवालय के मुख्य द्वारों, सदन के बाहर पक्ष व विपक्ष गैलरी, पक्ष व विपक्ष लौंज और अधिकारी दीर्धा के बाहर फुट पैडल द्वारा स्वाचालित सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी.

किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सचिवालय परिसर में विधान सभा डिस्पेंसरी के समीप एक आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधानसभा परिसर में एंबुलेंस तथा टेस्टिंग मशीन की भी व्यवस्था की गई है. विधान सभा परिसर में सभी को सामाजिक दूरी अपनानी होगी तथा फेस मास्क पहनना जरूरी होगा. सत्र के दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवायें वांछित हैं केवल वही डयूटी पर तैनात रहेंगे.

कड़ी सुरक्षा: शिमला में बजट सत्र के दौरान पुलिस और होमगार्ड के करीब 480 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. विधानसभा परिसर में बायोमिट्रिक मशीन से चेक होने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे. मोबाइल फोन, पेजर आदि विधानसभा के अंदर ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. सत्र के दौरान सिर्फ ई-प्रवेश पत्र से ही एंट्री मिलेगी. ई. प्रवेश पत्र की जांच मुख्य द्वारों पर स्थापित पुलिस के कंप्यूटरीकृत जांच केंद्र में होगी और फिर क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लेपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा.

ड्रोन से रखी जाएगी नजर: बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के 480 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा डॉग स्क्वायड फ्लाइंग स्क्वायड पुलिस भी तैनात रहेगी और महिला कमांडो भी तैनात रहेंगी. विधानसभा परिसर में 480 पुलिस जवानों की तैनाती होगी. ड्रोन से पूरे परिसर पर पैनी नजर रखी जाएगी. कैनेडी चौक तक सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने आ सकेंग. ज्यादा लोग होंगे तो उन्हें चौड़ा मैदान में ही रुकना होगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Budget Session: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, 480 जवान रहेंगे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details