शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुल निश्चित लक्ष्य 53.77 लाख पात्र आबादी में से अभी तक 98 प्रतिशत को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक प्रदान करने का लक्ष्य हासिल (Himachal achieved target of corona vaccination) कर लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और समर्पण के कारण संभव हुआ है. उन्होंने अधिकारियों को 4 दिसम्बर, 2021 तक प्रदेश की पात्र आबादी को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Vaccination campaign in Himachal) करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur on Vaccination campaign) ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी उपायुक्त इस आयोजन में अग्रिम पंक्ति के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि प्रदेशभर में इस समारोह को धूमधाम से मनाया जा सके.
सीएम जयराम ने कहा कि शिमला जिले में शिमला, रोहड़ू, चैपाल और रामपुर में, सोलन जिले में सोलन और नालागढ़ तथा सिरमौर जिले में नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़ और सराहन में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में मंडी, करसोग, थुनाग, सुंदरनगर और जोगिंदर नगर और कांगड़ा जिले में धर्मशाला, पालमपुर, नूरपुर और देहरा में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. इसी तरह कुल्लू जिले में कुल्लू, मनाली और आनी में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.