हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सत्येंद्र जैन गिरफ्तारी मामला: AAP ने बताया भाजपा की चाल, कहा- फर्जी केस में किया गिरफ्तार - ईडी ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रभारी सत्येंद्र जैन को ईडी की (Satyendra Jain arrested) गिरफ्तारी के बाद हिमाचल आम आदमी पार्टी के नेताओं ने फर्जी केस बना कर गिरफ़्तार करने का आरोप लगाया है.

सत्येंद्र जैन गिरफ्तारी
सत्येंद्र जैन गिरफ्तारी

By

Published : May 31, 2022, 7:17 AM IST

शिमला: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रभारी सत्येंद्र जैन को ईडी की (Satyendra Jain arrested) गिरफ्तारी के बाद हिमाचल आम आदमी पार्टी के नेताओं ने फर्जी केस बना कर गिरफ़्तार करने का आरोप लगाया है.

फर्जी मामला चलाया जा रहा:हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था ,क्योंकि उन्हें कुछ मिला नहीं. अब फिर से इस मामले को शुरू कर दिया ,क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज है.

हिमाचल हारेगी भाजपा:हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया गया ,ताकि वह हिमाचल न जा सकें. उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों में छूट जाएंगे, क्योंकि केस बिलकुल फर्जी है. उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार कुछ भी कर ले हिमाचल सरकार का जाना तय हो गया है. इस तरह से फर्जी केस बना कर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डरने वाले नहीं. भाजपा की केंद्र सरकार का असली चेहरा भी देश की जनता के सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि इन मामलों से जल्द ही सत्येंद्र जैन बरी हो कर बाहर आएंगे.

ये भी पढे़ं :ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details