शिमला:आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में निकानी गई बदलाव यात्रा (AAP Badlav yatra in Himachal) का शनिवार को समापन हो गया. ये यात्रा प्रदेश के सभी 12 जिलों की 68 विधानसभा क्षेत्रों से निकाली गई, जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 8,100 गांव, 136 रोड शो और 9,642 किलो मीटर का सफर तय कर प्रदेश की जनता से संपर्क किया. इस यात्रा के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर आप कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क साधा और उनकी समस्याएं भी सुनी.
आम आदमी पार्टी ने इन्हीं समस्याओं का जवाब अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग है. शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Himachal Aam Aadmi Party) ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आप प्रदेस सरकार से 10 सवाल पूछना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की काफी जरूरत है. आज स्कूलों की हालत जर्जर है, जहां स्कुल है वहां टीचर नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, मरीज छोटे अस्पतालों में रेफर किए जा रहे हैं. ऐसे में अन्य अस्पतालों की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा इन्हीं बोतों से लगाया जा सकता है.