शिमला:आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री सहित महिला मोर्चा की अध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की कार्यकारिणी (Himachal AAP State executive dissolved) भंग कर दी है. दिल्ली सरकार के मंत्री और हिमाचल आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने सोमवार देर शाम को इसको लेकर अधिसूचना जारी (Himachal Aam Aadmi Party) कर दी है. अब जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही गई है.
बड़ी खबर: AAP ने भंग की हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी - हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री सहित महिला मोर्चा की अध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल की कार्यकारिणी (Himachal AAP State executive dissolved) भंग कर दी है. दिल्ली सरकार के मंत्री और हिमाचल आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने सोमवार देर शाम को इसको लेकर अधिसूचना जारी (Himachal Aam Aadmi Party) कर दी है. अब जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही गई है.
बता दें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी (Anoop kesari joined BJP) और संगठन मंत्री सतीश ठाकुर ने दिल्ली में जेपी नड्डा के समक्ष भाजपा का दामन थामा था. वहीं, आप को दूसरा बड़ा झटका तब लगा, जब आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष ममता ठाकुर, उपाध्यक्ष सोनिया बिंदल, संगीता, उद्योग विंग के प्रदेश अध्यक्ष डीके त्यागी और सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली. इन सभी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. वहीं, आप के इन पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने के बाद पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी है.
ये भी पढ़ें:JP Nadda से मिला हिमाचल प्रदेश होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये मांग