शिमलाःप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार'हिम सुरक्षा अभियान' शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेशवासियों में कोविड-19 सहित विभिन्न रोगों के लक्षणों की जानकारी इक्कठी करेंगे. हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और ये 27 दिसंबर तक चलेगा.
8,000 टीमों का हुआ गठन
इस अभियान के तहत कोरोना वायरस, तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया है. टीम में दो सदस्य होंगे जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगे.
24 नवंबर को शुरू होगा अभियान
अभियान का शुभारंभ 24 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसे लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि प्रदेशवासी इस अभियान में शामिल हो कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी देने में सहयोग देने की अपील की है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार सभी आवश्यक निवारक और उपचारात्मक कदम उठा रही है और अब प्रदेश में जांच क्षमता बढ़ाई गई है. अब कोरोना वायरस की जांच के लिए हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया जा रहा है.