हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक बार फिर से हिमाचल में हिम केयर कार्ड बनाने की तैयारी, नि:शुल्क होते हैं 56 टेस्ट - हिमाचल में हिम केयर कार्ड

हिमाचल में हिमकेयर योजना (Him care Scheme in Himachal) स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मॉडल की तरह साबित हो रही है. इस योजना के अलावा प्रदेश में 56 टेस्ट नि:शुल्क होते हैं. हिमकेयर योजना का लाभ (Benefits of Him care Scheme) लेने के लिए प्रदेश के पांच लाख 21 हजार 698 लोग अपना पंजीकरण (Registration) करवा चुके हैं. इस योजना के तहत एक हजार 579 उपचार प्रक्रियाएं कवर की जा रही हैं, जिसमें डे-केयर सर्जरी (day care surgery) भी शामिल हैं. इस लाभकारी योजना से वंचित लोगों के लिए एक बार फिर से कार्ड बनाने की तैयारी शुरू की जा रही है.

Himcare Scheme in Himachal
हिमाचल में हिमकेयर योजना

By

Published : Nov 26, 2021, 4:41 PM IST

शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Indira Gandhi Medical College and Hospital) (आईजीएमसी) में शुक्रवार को हिम केयर योजना को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इसमें अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज (IGMC Senior Medical Superintendent Dr. Janak Raj) ने कहा कि आईजीएमसी में केंद्र सरकार की ओर से साल 2018 में आयुष्मान भारत की तर्ज पर हिम केयर योजना (Him care Scheme in Himachal) का शुभारंभ किया गया. ऐसे सभी नागरिक जो आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, उनके लिए हिम केयर योजना शुरू की गई थी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अस्पताल में मौजूदा समय तक 31,261 मरीजों को विभिन्न बीमारियों के तहत इलाज से लाभान्वित किया गया.

डॉ. जनक राज ने कहा कि साल 2018-2019 में 2615 मरीजों पर 4 करोड़, 46 लाख, 35 हजार 950 रुपये की राशि खर्च की गई. वहीं, साल 2019-2020 में 10169 मरीजों पर 17 करोड़ 36 लाख 38 हजार 543 रुपये की राशि खर्च की गई. साल 2020-2021 में 11078 मरीजों पर 21 करोड़ 93 लाख, 86 हजार 286 रुपये की राशि खर्च की गई. इसके अलावा साल 2021 में अभी तक 7399 मरीजों पर 13 करोड़ 92 लाख, 63 हजार 813 रुपये की राशि खर्च की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सहित अस्पताल प्रशासन मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है. ताकि मरीजों को अस्पताल में सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ (Benefits of Him care Scheme) मिल सके.

इसी दिशा में सरकार की ओर से अस्पताल में पिछले दिनों मुफ्त जांच योजना शुरू की गई थी. जहां सभी श्रेणियों के मरीजों के 56 प्रकार के टेस्ट निशुल्क करवाए जाते हैं. सीटी स्कैन एमआरआई अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्ट भी बीपीएल, कैंसर मरीजों व दिव्यांग मरीजों के लिए निशुल्क है. साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे निर्धन मरीजों को भी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष (Chief Minister Medical Assistance Fund) के जरिए स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाया जाता है.

जनक राज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 1 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग की ओर से हिम केयर पोर्टल शुरू किया जा रहा है. इसके तहत लोग अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं और नए कार्ड बनवा सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नजदीकी लोक मित्र केंद्र (Lokmitra Kendra in himachal) में जाकर कार्ड की वैधता जरूर जांच लें, ताकि अस्पताल आने पर उन्हें कार्ड एक्टिवेट करवाने में किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए.

जनक राज ने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि मरीज जब अस्पताल पहुंचते हैं तो कार्ड की वैधता समाप्त हो जाने और पारिवारिक सदस्यों का नाम सही से दर्ज न होने के कारण मरीज के कार्ड को एक्टिवेट करवाने में काफी दिक्कत आती है. ऐसे में मरीजों को उचित इलाज मुहैया करवाने में अस्पताल प्रशासन असमर्थ रहता है और कई बार मरीज की जान पर भी खतरा बन आता है. इसीलिए समय रहते अपने कार्ड की वैधता और नाम सही प्रकार से दर्ज होना चाहिए ताकि कार्ड एक्टिवेट करने में समय व्यर्थ न हो.

ये भी पढ़ें:Constitution Day 2021: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम

उन्होंने बताया कि 1 कार्ड में परिवार के अधिकतम पांच व्यक्तियों को लाभ मिल सकता है और अधिकतम 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है, लेकिन अगर मरीज किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और उसके इलाज में 5 लाख रुपये से अधिक खर्च होने की संभावना होती है तो ऐसी स्थिति में मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष प्रक्रिया अपनाई जाती है जहां विभाग के चिकित्सक कार्ड में राशि बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र (रिक्वेस्ट लेटर) जारी करते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में हिम केयर योजना (Him Care Scheme in Hospital) के बेहतर कार्यान्वयन के लिए चार प्रशासनिक अधिकारी और दो नर्सिंग सुपरीटेंडेंट तैनात किए हैं जो कि सुनिश्चित करते हैं कि अस्पताल में आए मरीजों को हिमकेयर योजना के तहत लाभ मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

नि:शुल्क होते हैं 56 टेस्ट: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों की लैब के अलावा अस्पताल परिसरों में स्थापित निजी लैब में भी मरीजों के 56 प्रकार के टेस्ट नि:शुल्क होते हैं. प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों, जोनल अस्पताल, सिविल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एसआर लैब स्थापित हैं. इनमें सरकारी रेट पर ही हर तरह के टेस्ट होते हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की अपनी भी लैब हैं, लेकिन इनमें 12 बजे तक टेस्ट होते हैं. उसके बाद इनकी जांच की जाती है. ऐसे में लोग निजी लैब में टेस्ट करवाते हैं.

ये 56 टेस्ट अस्पतालों में फ्री:क्लीनिक पैथोलॉजी में 17, बायो केमिस्ट्री में 20 तरह के टेस्ट फ्री होंगे. इनमें ब्लड शुगर, एचबी, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रोल आदि के टेस्ट शामिल हैं. सिरियोलॉजी में 9 तरह के टेस्ट होते हैं. इनमें एचआईवी, डेंगू, मलेरिया आदि के टेस्ट शामिल हैं. माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी में ब्लड कल्चर, यूरिन कल्चर, यूरिन एनालिसिस में यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट, यूरिन माइक्रोस्कोपी, स्टूल एनालिसिस में 1 टेस्ट, रेडियोलॉजी में एक्सरे और कार्डियोलॉजी में ईसीजी नि:शुल्क होता है. इसमें अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:भारत में गर्म पानी के स्रोत से जियो थर्मल एनर्जी तकनीक से तैयार होगी बिजली, लेह में प्रथम चरण में मिली बड़ी सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details