शिमला:उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला तारा देवी में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आधुनिक कार्यशाला और 3.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास किया. उन्होंने (HRTC Workshop at Tara Devi) कहा कि 5 करोड़ की लागत से बनने वाली कार्यशाला में 24 शेड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 8 शेड वॉल्वो बस एवं हिमधारा बस के लिए और बाकी 16 शेड साधारण बसों के लिए निर्मित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा की इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर बसों की मरम्मत के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 3.50 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का (HRTC Electric Charging Station in Shimla) भी निर्माण किया जाएगा, जिससे शिमला शहर में चल रही 50 इलेक्ट्रिक बसों का बेहतर रखरखाव एवं देखरेख हो सकेगी. साथ ही शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के सहयोग से 25 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी जारी है.