हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने किया HRTC की आधुनिक कार्यशाला और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास - hrtc news hindi

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने एचआरटीसी कार्यशाला तारा देवी में आधुनिक कार्यशाला और आधुनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा की इसका (HRTC Electric Charging Station in Shimla) निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर बसों की मरम्मत के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. पढ़ें पूरी खबर...

HRTC Workshop at Tara Devi
हिमाचल पथ परिवहन निगम

By

Published : Oct 11, 2022, 7:39 PM IST

शिमला:उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला तारा देवी में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आधुनिक कार्यशाला और 3.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास किया. उन्होंने (HRTC Workshop at Tara Devi) कहा कि 5 करोड़ की लागत से बनने वाली कार्यशाला में 24 शेड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 8 शेड वॉल्वो बस एवं हिमधारा बस के लिए और बाकी 16 शेड साधारण बसों के लिए निर्मित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा की इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर बसों की मरम्मत के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 3.50 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का (HRTC Electric Charging Station in Shimla) भी निर्माण किया जाएगा, जिससे शिमला शहर में चल रही 50 इलेक्ट्रिक बसों का बेहतर रखरखाव एवं देखरेख हो सकेगी. साथ ही शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के सहयोग से 25 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी जारी है.

फोटो

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यशालाओं की मरम्मत के लिए 21.50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यशालाओं में काम आरंभ किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि ढली में स्मार्ट सिटी शिमला के सहयोग से एक आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य 17 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है, जिससे शहर में यातायात की समस्या का समाधान भी होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, प्रधान स्वास्थ्य सचिव से आश्वाशन मिलने के बाद वापस ली हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details