शिमला:मुख्य सूचना आयुक्त के लिए बुलाई गई बैठक हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर के अलावा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए. सरकार की तरफ से फिलहाल सीआईसी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. होटल पीटरहॉफ में करीब एक घंटे तक चली सीआईसी की बैठक में रिचा राम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच गहन चर्चा हुई और कई अधिकारियों के नामों पर भी डिस्कस किया गया. लेकिन सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर फिलहाल के नाम का ऐलान किया गया है उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही सरकार इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगी.
गौरतलब है कि जिस तरह से हिमाचल में शीर्ष नेताओं के बीच तल्खी पैदा हुई है, उससे बैठक को लेकर संशय था. इस समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है. दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट देखी जा रही है. ऐसे में संशय था कि मुकेश अग्निहोत्री बैठक में शामिल भी होंगे या नहीं. उल्लेखनीय है कि हाई पावर कमेटी में सीएम के अलावा सीनियर कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं.