हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Chief Information Commissioner in HP: सीआईसी चयन को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक खत्म, आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं

हिमाचल सरकार की तरफ से फिलहाल सीआईसी (Chief Information Commissioner in HP) को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. होटल पीटरहॉफ में करीब एक घंटे तक चली सीआईसी की बैठक में रिचा राम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच गहन चर्चा हुई और कई अधिकारियों के नामों पर भी डिस्कस किया गया. लेकिन सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर फिलहाल के नाम का ऐलान किया गया है उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही सरकार इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगी.

Chief Information Commissioner in HP
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 25, 2022, 8:38 PM IST

शिमला:मुख्य सूचना आयुक्त के लिए बुलाई गई बैठक हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर के अलावा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए. सरकार की तरफ से फिलहाल सीआईसी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. होटल पीटरहॉफ में करीब एक घंटे तक चली सीआईसी की बैठक में रिचा राम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच गहन चर्चा हुई और कई अधिकारियों के नामों पर भी डिस्कस किया गया. लेकिन सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर फिलहाल के नाम का ऐलान किया गया है उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही सरकार इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगी.

गौरतलब है कि जिस तरह से हिमाचल में शीर्ष नेताओं के बीच तल्खी पैदा हुई है, उससे बैठक को लेकर संशय था. इस समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है. दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट देखी जा रही है. ऐसे में संशय था कि मुकेश अग्निहोत्री बैठक में शामिल भी होंगे या नहीं. उल्लेखनीय है कि हाई पावर कमेटी में सीएम के अलावा सीनियर कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं.

सभी की सहमति के बाद ही सीआईसी के पद पर किसी का नाम फाइनल होता है. यदि एक भी सदस्य मीटिंग में शामिल न हो तो प्रक्रिया पूरी न होने के कारण फैसला नहीं होता है. इससे पहले भी पूर्व में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल कई बार बैठकों में शामिल नहीं हुए थे. तब सीआईसी का चयन सवा साल तक नहीं हो पाया था. बाद में मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा था. तब अदालत ने आदेश दिए थे कि जल्द इस पद को भरा जाए.

ये भी पढे़ं-हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला: प्रदेश के सभी अग्निवीरों को सरकार देगी रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details