शिमला: हिमाचल में पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में कथित धांधली के आरोप पर हाई कोर्ट ने सारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है. इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सीबी बारोवालिया की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. अब अगली सुनवाई नए साल के पहले महीने की 2 तारीख को होगी.
याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों में बदइंतजामी के कारण सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. कई परीक्षार्थियों को गलत परीक्षा केंद्र देने, दो-दो परीक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर आवंटिक करने, प्रश्न पत्र देरी से देने जैसी घटनाएं होने से परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं, इस वजह से सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे.