हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंगलवार को शिमला से पहली उड़ान भरेगी हेली टैक्सी, पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर ने दी जानकारी - Shimla to Rampur Heli Taxi Service

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: 14 दिसंबर को शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर विपुल ने बताया कि उनके पास रामपुर के लिए एक यात्री द्वारा बुकिंग करवा दी गई है. जिसको लेकर रामपुर के लिए पहली उड़ान मंगलवार को भर दी जाएगी.

Himachal Heli Taxi
फोटो.

By

Published : Dec 13, 2021, 8:21 PM IST

रामपुर:Shimla to Rampur Heli Taxi Service: 14 दिसंबर को शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. यह जानकारी पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर विपुल ने दी. उन्होंने बताया कि उनके पास रामपुर के लिए एक यात्री द्वारा बुकिंग करवा दी गई है. जिसको लेकर रामपुर के लिए पहली उड़ान मंगलवार को भर दी जाएगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं.

वहीं, रामपुर के हेलीपैड में होमगार्ड के नौ जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे. इसके साथ एक एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौजूद रहेगी. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर दी गई है. बता दे कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को लेकर यह सेवा शुरू की जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसी के साथ आपातकालीन सेवा में भी इसका उपयोग हो सकेगा.

इसको मध्य नजर रखते हुए हेली टैक्सी की उड़ानें भरी जा रही है. वहीं, इससे पर्यटन विभाग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. यहां पर घूमने के लिए काफी पर्यटक आ सकते हैं. रामपुर के लिए शिमला से 3155 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा.

वहीं, बता दें कि पहले यह उड़ान रामपुर के लिए शिमला से 9 दिसंबर को उड़नी थी, लेकिन यात्री न होने के कारण इसे स्थगित किया गया था. अब उम्मीद है कि कल यह उड़ान भरी जाएगी. एक यात्री द्वारा अपनी बुकिंग फिलहाल रामपुर बुशहर के लिए कर दी गई है. इस हेली टैक्सी का रामपुर वासियों बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शिमला में युवक ने की आत्महत्या, शहर में 6 महीने में खुदकुशी का चौथा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details