रामपुर:Shimla to Rampur Heli Taxi Service: 14 दिसंबर को शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. यह जानकारी पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर विपुल ने दी. उन्होंने बताया कि उनके पास रामपुर के लिए एक यात्री द्वारा बुकिंग करवा दी गई है. जिसको लेकर रामपुर के लिए पहली उड़ान मंगलवार को भर दी जाएगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं.
वहीं, रामपुर के हेलीपैड में होमगार्ड के नौ जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे. इसके साथ एक एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौजूद रहेगी. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर दी गई है. बता दे कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को लेकर यह सेवा शुरू की जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसी के साथ आपातकालीन सेवा में भी इसका उपयोग हो सकेगा.