मंडी:हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (weather update himachal pradesh) का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in mandi upper area) और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का (rain in mandi) दौर जारी है. बारिश-बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शनिवार दोपहर बाद मैदानी क्षेत्रों में शुरू हुई बारिश के बाद, अब देर रात से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है.
बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट (temperature down in hp) दर्ज की गई है. लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. जिला के पराशर, कमरूनाग, शिकारी, सराज, बरोट, रोहांडा, निहरी, चौकी, पंडार, करसोग क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी (fresh snowfall in himachal) हो रही है. बर्फबारी के चलते कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही (road closed in mandi ) बाधित है. जिला प्रशासन ने पर्यटकों व आम जनता से सावधानी बरतने और ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की है.