किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीते गुरुवार से बर्फबारी का दौर जारी है और लोग अपने घरों के अंदर आग के सामने बैठकर अपने आप को ठंड से बचा रहे हैं. ऐसे में जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के बाजार में बेसहारा पशुओं का कोई अपना नहीं है.
बेसहारा पशु छत और खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. पूरा बाजार बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. बेसहारा पशुओं को खाने को भी कुछ नहीं मिल पा रहा है.
बता दें कि रिकांगपिओ चौक व उसके आसपास के बेसहारा पशु ठंड में ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं और दो दिन से चारे की तलाश में घूम रहे हैं, लेकिन इन बेसहारा पशुओं को अभी तक बर्फ के ठंड के अलावा कुछ नहीं मिल रहा.
वहीं, सरकार के पशुओं के लिए गौशाला बनाने व बेसहारा पशुओ के अन्य व्यवस्थाओं के दावे खोखले नजर आ रहे हैं जिसका उदाहरण किन्नौर के ठंड में घूमते बेसहारा पशु है जिनको खाने के लिए चारा, पीने को पानी और रहने को छत नसीब नही हो पा रही है.
ये भी पढ़ें- शीत सत्र: मंडी एयरपोर्ट के रास्ते में नहीं कोई बाधा, दो सप्ताह में होगा एग्रीमेंट