हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवभूमि हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड - तापमान में गिरावट

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में जहां सुबह बारिश हुई वहीं, कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

rain and snowfall
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश

By

Published : Dec 12, 2019, 11:32 AM IST

शिमला: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. आज सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में जहां सुबह बारिश हुई वहीं, कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

बर्फबारी और बारिश से राजधानी शिमला शीतलहर की चपेट में है. लोग कड़ाके की कड़ाके की ठंड से लोग जूझ रहे है. मौसम विभाग ने दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतवानी जारी की है और कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. जिला प्रशासन ने भी लोगों को ऊपरी इलाकों में ना जाने की सलाह दी है.

वीडियो

वहीं मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सोलन नगर परिषद बना राजनीति अखाड़ा, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details