शिमलाःप्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. देर शाम तक बारिश होती रही. इस दौरान धुंध भी छाई रही.
इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में 5 डिग्री तक कमी आई है. हिमाचल में मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को भी कई हिस्सो में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.