हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, इस दिन तक येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम में आए इस बदलाव से हिमाचल से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक ही मानसून विदा लेगा.

By

Published : Sep 25, 2019, 8:22 AM IST

heavy rainfall himachal

शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी हुई है.

मौसम विभाग ने सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में 30 सितंबर तक मौसम खराब रहने का संभावना जताई है. बता दें कि मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. मौसम में आए इस बदलाव से हिमाचल से अक्टूबर के पहले हफ्ते तक ही मानसून विदा लेगा.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 30 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details