शिमलाः हिमाचल में फिलहाल लोगों को बारिश और ठंड से राहत नही मिलेगी. प्रदेश में मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में दस मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बारिश और बर्फबारी होगी वहीं, 11 मार्च को निचले और मध्यवर्ती इलाकों में गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है.
इसको लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 12 मार्च को विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान निचले इलाकों में गर्जना के साथ बारिश, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है.
शिमला के रिज मैदान का एक दृश्य रविवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों में बारिश हुई है. वहीं, राजधानी में मौसम साफ बना रहा. राजधानी में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शहर में तापमान 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि डलहौजी, कुफरी, मनाली, कल्पा, केलांग में तापमान माईनस में चल रहा है. हालांकि प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ रहेगा. जबकि दस मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि दस मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 11 और 12 मार्च को अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने की संभावना है जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसको लेकर येलो ओर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-शिलाई में तेज हवाओं से फसलों को नुकसान, कई घरों को भी पहुंची क्षति