हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट - Landslide in Himachal

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे. वहीं, मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

heavy rain in shimla
बारिश में जाते लोग

By

Published : Aug 21, 2020, 12:20 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से सोलन, शिमला, हमीरपुर और बिलासपुर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही सोलन और शिमला में भूस्खलन होने की आशंका जताई गई है.

बता दें कि मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब होने की चेतावनी दी है. वहीं, आज राजधानी शिमला में सुबह छह बजे से बारिश का दौरा जारी है और अभी भी बारिश हो रही है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है और चार जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने और लैंडस्लाइड होने की आशंका जाती है. ऐसे में उन्होंने लोगों से नदी किनारे ना जाने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.

बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को कई हिस्सों में बारिश हुई. बरसात के कारण प्रदेशभर की 118 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 83 सड़कों को खोलने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें:बच्चों की पढ़ाई के लिए पिता ने गरीबी नहीं आने दी आड़े, भैंस बेचकर ऑनलाइन स्टडी के लिए खरीदा फोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details